You are currently viewing घबराएं नहीं-  वैक्सीन के साइड इफैक्ट्स से निपटने के लिए इस हैल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

घबराएं नहीं- वैक्सीन के साइड इफैक्ट्स से निपटने के लिए इस हैल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

चंडीगढ़ : वैक्सीन के किसी भी तरह के साइड इफैक्ट्स से निपटने के लिए 1075 हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर परेशानी होने पर कॉल किया जा सकता है लेकिन अभी तक हैल्पलाइन पर कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। जी.एम.एस.एच. के मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डॉ. वी.एस. नागपाल ने बताया कि शनिवार को 374 हैल्थ केयर वर्कर्स में से महज 3 लोगों को मामूली परेशानी हुई थी, जिसे मौके पर ही इलाज दिया गया। उन्हें दोबारा कोई दिक्कत नहीं आई।

वहीं, रविवार को भी हैल्पलाइन पर किसी ने कॉल नहीं की। मैडीकल सुपरिंटैंडैंट ने भी पहले दिन वैक्सीन (vaccine) ली थी। इस पर उन्होंने कहा कि वह खुद भी किसी तरह की कोई परेशानी महसूस नहीं कर रहे हैं। मामूली सिम्पटम्स भी उन्हें नहीं हुए। वैक्सीन को लेकर कई नैगेटिव बातें कही जा रही थीं, जिन्हें दूर करने के लिए ही उन्होंने, हैल्थ डायरेक्टर और कई हैल्थ ऑफिशल्स ने वैक्सीन ली है।