You are currently viewing जालंधर के वार्ड नं 20 के AAP उम्मीदवार मनमोहन सिंह राजू की मेहनत रंग लाई, कैबिनेट मंत्री का ऐलान – मार्च महीने तक लागू करेंगे OTS स्कीम, सूर्य एंक्लेव वासियों को सरकार देगी बड़ी राहत, दूर होगी लोगों की समस्या

जालंधर के वार्ड नं 20 के AAP उम्मीदवार मनमोहन सिंह राजू की मेहनत रंग लाई, कैबिनेट मंत्री का ऐलान – मार्च महीने तक लागू करेंगे OTS स्कीम, सूर्य एंक्लेव वासियों को सरकार देगी बड़ी राहत, दूर होगी लोगों की समस्या

जालंधर ( अमन बग्गा): जालंधर के वार्ड नंबर 20 में आम आदमी पार्टी लगातार तेज गति से चुनाव प्रचार करने जुटी हुई हैं जिस के बाद उम्मीदवार मनमोहन सिंह राजू की जीत लगभग तय मानी जा रही हैं। वहीं चुनाव प्रचार करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ रवजोत सिंह, विधायक रमन अरोड़ा और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के नए चेयरमैन जगतार संघेरा ने घर घर जाकर लोगों से अपील की कि Manmohan Singh raju बेहद ईमानदार और साफ सुथरी वाले जनता के सेवक हैं इन्हें जिताकर एक बार फिर से इलाके की सेवा करने का मौका दो।

इस मौके मनमोहन सिंह राजू के प्रयासों के बाद कैबिनेट मंत्री ने पूर्व पार्षद राजू की बात मानते हुए बड़ा ऐलान कर दिया हैं, उन्होंने सूर्य एंक्लेव की जनता को बड़ी राहत देते हुए कहा कि मार्च महीने तक वन टाइम सेटेलमेंट (OTS) स्कीम लाकर सूर्य एंक्लेव वासियों की समस्या को दूर करेगी।

उन्होंने कहा कि आप की सरकार जनता की सेवा में हर समय खड़ी हैं और पूरा भरोसा दिलाते हैं कि सूर्य एंक्लेव के वासियों को कोई समस्या नहीं आने देंगे और वार्ड बीस में अधिक से अधिक विकास करेंगे।

इस मौके मुकेश वर्मा, जगजीत सिंह, मुनीश शर्मा, दविंदर सिंह, पंगतपाल सिंह, सोनी, सन्नी शर्मा, सुरेश चौधरी आदि मौजूद थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Cabinet Minister announced – OTS scheme will be implemented by March