You are currently viewing HMV से 10 जून से शुरू होंगी सीए कोचिंग क्लासेस

HMV से 10 जून से शुरू होंगी सीए कोचिंग क्लासेस

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय में 10 जून से नवंबर 2021 बैच के लिए सीए कोचिंग क्लासेस शुरू की जा रही हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने बताया कि कोचिंग के पिछले सभी बैचों में एचएमवी का नतीजा शानदार रहा है। इस कोर्स के रिसोर्स पर्सन सीए सोनिया तथा श्रीमती मनीषा चावला होंगे।

प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने फैकल्टी को इस कोर्स की सफलता के लिए बधाई दी। कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा खन्ना ने कहा कि पिछले कई वर्षों से सीए कोचिंग का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा है। एचएमवी में सभी फाऊंडेशन विषयों की कोचिंग दी जा रही है। यह लडक़े व लड़कियों दोनों के लिए ओपन है। दूसरे शहरों के विद्यार्थी भी ऑनलाइन के माध्यम से इस कोचिंग का लाभ ले सकते हैं।

गत वर्ष ऑनलाइन माध्यम तथा मॉक टैस्ट के माध्यम से बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिले। एचएमवी सीए कोचिंग को इंस्टीट्यूट इंडिया, नई दिल्ली की मान्यता प्राप्त है। कोचिंग लेने के इच्छुक विद्यार्थी कॉलेज प्रशासन से सम्पर्क कर सकते हैं।

CA coaching classes will start from June 10 from HMV