फरीदाबाद: दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे (KGP) पर फरीदाबाद के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां गांव छायसा के पास पंजाब के जालंधर से मथुरा-वृंदावन जा रही एक मिनी बस को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में मिनी बस में सवार 18 यात्रियों में से 8 लोग घायल हो गए हैं।
दुर्घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुई बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई होगी, जिसके कारण वह नियंत्रण खो बैठा और उसने आगे चल रही मिनी बस को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घायल होने वालों में कई महिलाएं भी शामिल हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही छायसा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बस के अंदर फंसे घायल यात्रियों को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला। सभी 8 घायलों को तत्काल इलाज के लिए बल्लभगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।
View this post on Instagram
Bus going to Vrindavan in Jalandhar met with an accident