You are currently viewing यात्रियों से भरी बस ने कार को मारी टक्कर, दोनों वाहन पानी में गिरे; 25 लोगों की दर्दनाक मौत

यात्रियों से भरी बस ने कार को मारी टक्कर, दोनों वाहन पानी में गिरे; 25 लोगों की दर्दनाक मौत

खैबर पख्तूनख्वा: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कोहिस्तान इलाके में 40 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक बस ने एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों वाहन पानी में गिर गए, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया समा ने दी है।

गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के दिआमेर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शेर खान ने बताया कि उनकी टीम ने वाहनों से 25 शव निकाले, जबकि 15 घायलों को इलाज के लिए चिलास के एक अस्पताल में भेजा गया है। बस काराकोरम हाईवे पर गिलगित से रावलपिंडी जा रही थी। यह हादसा दिआमेर के नजदीक सटियाल चेकपोस्ट के पास हुआ। स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों द्वारा बचाव के प्रयास जारी हैं।

Bus full of passengers hit the car, both the vehicles fell into the water; Painful death of 25 people