जालंधर: आगामी निगम चुनावों के मद्देनज़र वार्ड नंबर 66 में कांग्रेस के उम्मीदवार बंटी नीलकंठ और उनके बड़े भाई बब्बू नीलकंठ की लोकप्रियता चर्चा का विषय बन गई है। चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड में लोगों का भारी समर्थन कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में नजर आ रहा है।
बंटी नीलकंठ की टीम के साथ उनके बड़े भाई बब्बू नीलकंठ भी पूरी सक्रियता से प्रचार में जुटे हुए हैं। दोनों भाई मिलकर इलाके में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देने और उनकी समस्याओं के समाधान का वादा करते हुए, वे वार्ड में कांग्रेस का झंडा बुलंद करने की कोशिश में हैं।
वार्ड के नागरिकों का कहना है कि नीलकंठ परिवार का वार्ड में पुराना और मजबूत संबंध है। उनकी सक्रियता और स्थानीय मुद्दों पर ध्यान देने की प्रतिबद्धता ने कई लोगों को आकर्षित किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय समर्थक भी बड़ी संख्या में प्रचार अभियान में भाग ले रहे हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान नीलकंठ भाइयों ने विकास, स्वच्छता, और बुनियादी सुविधाओं को लेकर अपने विजन को जनता के सामने रखा है। वार्ड 66 में सैकड़ों लोगों की भीड़ उनके समर्थन में जुटी, जो उनके बढ़ते प्रभाव का संकेत देती है।
जालंधर नगर निगम चुनावों की तारीख नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए जी-जान से जुट गए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वार्ड 66 में जनता का अंतिम फैसला किसके पक्ष में जाता है।
View this post on Instagram
Bunty Neelkanth and Babbu Neelkanth are in the lead in ward number 66