बठिंडा: बठिंडा के एक स्थानीय होटल में जन्मदिन की पार्टी के दौरान गोलीबारी की घटना सामने आई है। कुछ अज्ञात लोगों द्वारा की गई फायरिंग में 4-5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना बीती रात की है।
पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पार्टी चल रही थी, तभी कुछ अज्ञात लोग बाहर से आए और अचानक गोलियां चलाने लगे। घायलों को उनके दोस्तों द्वारा बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
कोतवाली थाने की पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हरवंत सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बर्थडे पार्टी के दौरान कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद यह घटना हुई। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
View this post on Instagram
bullets-fired-at-a-birthday-party-in-punjab-panic-in-the-area-4-5-youths-injured-in-the-firing