जालंधरः जालंधर के पॉश इलाके अर्बन स्टेट फेज-1 में गोलियां चलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां किराएदार प्रिंस महाजन और मकान मालिक रविंदर कुमार के बीच झड़प हो गई।
इस बीच दोस्त प्रिंस का साथ देने पहुंचे एजेंट ब्रह्मराज ने मकान मालिक पर गोलियां चला दी।
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
वहीं मकान मालिक जान बचाकर भाग गया, गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
पुलिस ने 2 घंटे से भी कम समय में ट्रैवल एजेंट ब्रह्मराज और उसके दोस्त प्रिंस महाजन को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर वारदात में इस्तेमाल किया गया वेपन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
View this post on Instagram