जालंधर: पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम के तहत, जालंधर में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में, शहर के अशोक विहार इलाके में दो कुख्यात नशा तस्करों – महिला तस्कर निशा चौधरी और दूसरे तस्कर दिलीप सिंह – के अवैध निर्माणों पर नगर निगम का बुलडोजर चला।
यह कार्रवाई उन अवैध इमारतों और निर्माणों के खिलाफ की गई, जिन्हें नशा तस्करी से कमाए गए काले धन से बनाया गया था। प्रशासन का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से नशा तस्करों की आर्थिक कमर तोड़ी जा सकती है।
नगर निगम ने पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच इस ध्वस्तीकरण अभियान को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी संभावित विरोध या अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर 60 से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, महिला नशा तस्कर निशा चौधरी के खिलाफ अकेले एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत 6 मामले दर्ज हैं। वहीं, दूसरे नशा तस्कर दिलीप सिंह के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।
View this post on Instagram
Bulldozers run on illegal buildings built with the black money