खन्ना: लुधियाना जिले के खन्ना के समराला में पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान के तहत आज एक बड़ी कार्रवाई टल गई। पुलिस एक नशा तस्कर के घर को तोड़ने के लिए पहुंची थी, लेकिन आरोपी की मां और परिवार की अन्य महिलाओं की मार्मिक गुहार के बाद इस कार्रवाई को रोक दिया गया।
डीएसपी तरलोचन सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि खन्ना रोड निवासी विक्रम उर्फ पवन एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ नशा तस्करी के चार और लूटपाट का एक मामला दर्ज है। पुलिस आज नगर कौंसिल के कर्मचारियों के साथ मिलकर उसके घर पर कार्रवाई करने पहुंची थी। हालांकि, मौके पर निरीक्षण करने पर पता चला कि आरोपी का पूरा परिवार एक छोटे से कमरे में रहता है और परिवार की महिलाएं बर्तन साफ करके अपना गुजारा करती हैं। डीएसपी ने बताया कि उनका बेटा विक्रम जरूर नशा तस्करी में लिप्त है।
डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की स्पष्ट निर्देश हैं कि गरीबों पर किसी भी तरह का अत्याचार नहीं किया जाना चाहिए। इसी निर्देश का पालन करते हुए फिलहाल इस कार्रवाई को रोक दिया गया है। हालांकि, उन्होंने आरोपी के परिवार को कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि यदि विक्रम अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है तो अगली बार कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी। आरोपी की मां संतोष रानी ने प्रशासन को भरोसा दिलाया है कि वे भविष्य में अपने बेटे की किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में कोई सहायता नहीं करेंगी।
View this post on Instagram
Bulldozer was about to be run on the house of a drug smuggler in Punjab