You are currently viewing BSNL ने हासिल किया सैटेलाइट सेवा का लाइसेंस, अब ग्राहकों को विमान में भी मिलेगी ये सुविधा

BSNL ने हासिल किया सैटेलाइट सेवा का लाइसेंस, अब ग्राहकों को विमान में भी मिलेगी ये सुविधा

नई दिल्ली: बीएसएनएल के ग्राहकों को भी जल्द विमान में इंटरनेट सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। कंपनी ने ग्लोबल एक्प्रेस सैटेलाइट सेवाओं का लाइसेंस हासिल कर लिया है। अब भारतीय सीमा से गुजरने वाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों में हाईस्पीड इंटरनेट सेवाएं शुरू की जा सकेंगी।

विमान में इंटरनेट सेवाओं के लिए बीएसएनएल ने ब्रिटेन की सैटेलाइट दूरसंचार कंपनी इनमारसैट से हाथ मिलाया है। इनमारसैट ने बताया कि दूरसंचार विभाग से समुद्री और हवाई रास्तों में इंटरनेट सेवाओं का लाइसेंस मिल गया है। भारतीय विमानों में ग्लोबल एक्सप्रेस के उपकरण लगाने की क्षमता है, लेकिन जहाजों को इसके लिए और उन्नत करना होगा।

बीएसएनएल अपनी सेवाएं सरकार व अन्य उपभोक्ताओं को भी देगी। स्पाइसजेट के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि हम ग्लोबल एक्सप्रेस के भारत आने पर बेहद खुश हैं। हम साल के आखिर तक अपने ग्राहकों को विमानों में इंटरनेट सेवाएं देना शुरू कर देंगे। ग्लोबल एक्सप्रेस का गेटवे यूपी के गाजियाबाद शहर में बनाया गया है।

BSNL has obtained the license for satellite service, now customers will also get this facility in the aircraft