जालंधर (अमन बग्गा): जालंधर में बीते दिनों शहर के चर्चित जौहल हस्पताल में मारपीट होने की वीडियो वायरल हुई थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मारपीट करने वाले लोगों पर कई धाराओं सहित मामला दर्ज कर दिया था। उसी विषय में शनिवार को जौहल हस्पताल के एमडी डॉक्टर बीएस जौहल प्रेस क्लब प्रेस वार्ता कर इस विषय में जानकारी देने पहुंचे। डॉक्टर जौहल ने आरोप लगाया कि जिन व्यक्तियों ने उनके हस्पताल में कर्मचारियों से मारपीट की थी। उन लोगों ने शराब का सेवन कर रखा था जिनकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने उन पर मामला दर्ज किया है। आपको बता दें इसी मामले को लेकर शनिवार को पूर्व फौजी की संस्था की तरफ से रिटायर फौजियों ने हस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया है।
मैनेजमेंट के साथ जौहल अस्पताल के डॉक्टर बीएस जौहल ने अस्पताल की बाकी सीसीटीवी वीडियो मीडिया को उपलब्ध करवाते हुए रिटायर फौजियों पर शराब पीकर उनके अस्पताल के स्टाफ व कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए। सीसीटीवी में जो तस्वीरें दिखाई गईं वो जालंधर के जौहल हस्पताल के बीते दिनों की थी। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कुछ लोग अस्पताल के स्टाफ और वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं और वही कर्मचारी भी उन लोगों के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।
अस्पताल के बाहर लगे धरने के बाद शनिवार को अस्पताल के डॉक्टर जौहल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई थी उसका शव वहां से जा चुका था और उसके बाद आए पूर्व सैनिकों ने जिन्होंने शराब पी रखी थी उनके हस्पताल में आकर हंगामा करते हुए उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि उक्त रिटायर सैनिकों की मेडिकल जांच करवाई गई जिसमें शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई है और उसी के तहत पुलिस ने उन पर मामला दर्ज किया है। अस्पताल के बाहर पार्किंग में लगे कैमरे की सीसीटीवी भी मीडिया को उपलब्ध करवाते कहा कि वह लोग पहले से ही उनकी पार्किंग में खड़े व्यक्ति से मारपीट कर अस्पताल के अंदर आकर दोबारा से कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे थे।
alleged that the retired soldiers had assaulted the employees after drinking alcohol