You are currently viewing पंजाब में विवाहिता से हैवानियत: ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप, 7 माह पहले हुई थी शादी; पुलिस ने दर्ज किया मामला

पंजाब में विवाहिता से हैवानियत: ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप, 7 माह पहले हुई थी शादी; पुलिस ने दर्ज किया मामला

लुधियाना: लुधियाना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां हरियाणा के करनाल की एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर लगातार प्रताड़ना और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं।

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी अप्रैल में हुई थी और शादी के कुछ ही दिनों बाद से उसके ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करने लगे थे। इसके अलावा, उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर ने उसके साथ यौन शोषण करने की कोशिश की और उसके पति, जो नशे का आदी है, ने उसके साथ मारपीट की और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने को मजबूर किया।

महिला ने आगे बताया कि जब उसकी तबीयत खराब हुई तो उसके ससुराल वालों ने उसे इलाज के लिए नहीं ले गए। आखिरकार, वह अपने भाई की मदद से अपने घर वापस आई। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पति, ससुर और सास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498A, 323, 506 और 406 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी मोनिका ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Brutality against married woman in Punjab: Serious allegations leveled against in-laws