You are currently viewing ब्रिटेन के वैज्ञानिक का दावा, सर्दीयों में पहने जाने वाले कपड़े बचा सकते हैं कोरोना से

ब्रिटेन के वैज्ञानिक का दावा, सर्दीयों में पहने जाने वाले कपड़े बचा सकते हैं कोरोना से

 

 

नई दिल्लीः एक्सपर्ट का कहना है कि सर्दी में कोरोना की दूसरी लहर पैदा होने वाली है। लेकिन ब्रिटेन के एक वैज्ञानिक ने कहा है कि हो सकता है कि कोरोना की दूसरी लहर 2021 के मार्च में आए। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग के प्रोफेसर बेन निउमन ने कहा कि सर्दी में पहने जाने वाले कपड़े जैसे कि स्कार्फ, ग्लव्स, पर्सनल पीपीई किट की तर्ज पर लोगों को कोरोना से बचाने में मदद कर सकते हैं।

 

 

प्रोफेसर निउमन ने ब्रिटेन को लेकर कहा है कि हो सकता है कि अगले साल मार्च से पहले कोरोना की दूसरी लहर नहीं आए। उन्होंने कहा कि सर्दी में तापमान घटने की वजह से इस बात की संभावना है कि लोग घरों में ही रहे और ये वक्त कोरोना के लिए मिनी क्वारनटीन जैसा हो।

 

 

 

उन्होंने कहा कि सर्दी में हो सकता है कि कोरोना पॉजिटिव आने वाले लोगों का परसेंटेज रेट सही ना आए, क्योंकि फ्लू की वजह से अधिक संख्या में लोग कोरोना टेस्ट के लिए पहुंच सकते हैं। इसकी वजह से पॉजिटिव होने वाले लोगों की दर कम हो सकती है।

 

 

? मैं चीनी भी खा लेता हूँ, कुछ भी खाता पीता रहता हूँ लेकिन अब मेरी शुगर कभी 127 से ऊपर नही गई

100% आयुर्वेदिक “☕i-Coffee” पीने से शुगर हुई कंट्रोल, 427 शुगर हो गई 127 – देखें Video