You are currently viewing ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का निधन, बाल्मोरल महल में ली आखिरी सांस

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का निधन, बाल्मोरल महल में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली: ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लंदन के शाही परिवार ने एक बयान में कहा कि रानी का आज दोपहर बाल्मोरल में शांतिपूर्वक निधन हो गया। राजा और रानी कंसोर्ट आज शाम बाल्मोरल में रहेंगे और कल लंदन लौटेंगे। 1926 में जन्मी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 70 साल तक गद्दी पर रही थी।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म 21 अप्रैल 1926 को लंदन के मेफेयर में 17 ब्रूटन स्ट्रीट में हुआ था। वह द ड्यूक एंड डचेस ऑफ यॉर्क की पहली संतान थीं – जो बाद में किंग जॉर्ज VI – और क्वीन एलिजाबेथ बनीं। पैलेस ने इसके पहले अपने ऑफिशियल बयान में बताया था, आज सुबह के मूल्यांकन के बाद महारानी के डॉक्टर महारानी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रहने की सलाह दी गई है।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 1952 में गद्दी पर बैठी थी। उन्होंने अपने शासन काल में कई सारे सोशल रिफॉर्म्स को देखा। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके जाने के बाद उनके सबसे बड़े बेटे चार्ल्स, पूर्व प्रिंस ऑफ वेल्स, को राजा बनाया जाएगा और वे दुख की इस घड़ी में देश और 14 राष्ट्रमंडल क्षेत्रों के राज्य का नेतृत्व करेंगे।

Britain’s Queen Elizabeth dies, breathed her last at Balmoral Palace