लुधियाना: विजिलेंस ब्यूरो ने पावरकॉम के एक अधिकारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो की आर्थिक अपराध शाखा के एसएसपी सुरिंदर लांबा ने बताया कि विजिलेंस की ओर से इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान परमजीत सिंह के रूप में की है। उन्होंने कहा कि आरोपी पावरकाम में आरए के पद पर तैनात है।
विजिलेंस के पास गांव लख्खोवाल निवासी जगपाल सिंह ने शिकायत की थी कि कुछ समय पहले उनके पिता की मृत्यु हो गई थी और वह अपने ट्यूबवेल का कनेक्शन अपने पिता के नाम को बदलकर अपने नाम पर करना चाहते थे। इसलिए वह आरोपी परमजीत सिंह से मिला और परमजीत ने इस काम के लिए उससे 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी, लेकिन सौदा 30,000 रुपये में तय हो गया। आरोपी ने आज शिकायतकर्ता को पहली किश्त देने के लिए कार्यालय के पास बुलाया था। विजिलेंस अधिकारियों ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Bribery officer of Parvcom caught in the hands of Punjab Vigilance, arrested red handed taking 10 thousand rupees