नई दिल्लीः दुनिया में हर आदमी का घर खरीदने का सपना होता है। इस तरह अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा में रहने वाले एक शख्स ने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए आनलाइन नीलामी में घर खरीदा। लेकिन उसे क्या पता था कि उसे यह गलती बेहद भारी भारी पड़ने वाली है।
दरअसल, फ्लोरिडा में एक विला की ऑनलाइन नीलामी हो रही थी। उस विला की तस्वीर बेहद शानदार थी और वह बेहद आलिशान भी दिख रहा था। उस व्यक्ति ने सोचा कि उसे भी इस घर के लिए अपना भाग्य आजमाना चाहिए और नीलामी में हिस्सा ले लिया। किस्मत से नीलामी में उसने वो घर हासिल भी कर लिया।
नीलामी के लिए उस व्यक्ति का नाम सामने आने के बाद एक करोड़ 23 लाख रुपये की कीमत वाले उस घर को महज 6 लाख 30 हजार रुपये चुका कर उसने खरीद लिया। जब वो शख्स अपने नए विला को देखने पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। दरअसल नीलामी में उसे घर की जगह सिर्फ उसके पिछले हिस्से में 1 फुट चौड़ी और 100 फुट लंबी एक घास लगी पट्टी ही मिली थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पट्टी की मालकिन कर्विल होलनेस के नाम सिर्फ वो घास उगी हुई पट्टी ही थी जो घर के पिछले हिस्सा से जुड़ी हुई थी। लेकिन इसे बेचने के लिए जो ऑनलाइन नीलामी रखी गई थी उसमें पट्टी के साथ पूरा घर भी दिख रहा था जिससे उस शख्स को लगा कि महज कुछ लाख रुपये में वो बेहद शानदार घर का मालिक बन गया।
होलनेस ने नीलामी करने वाली वेबसाइट पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया और खरीददार शख्स के पैसे लोटाने को भी कहा लेकिन वेबसाइट ने इससे पूरी तरह इनकार कर दिया। ठगी का शिकार बने उस शख्स के पास अब कोर्ट के दरवाजा खटखटाने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है।