लुधियाना: लुधियाना में मेहरबन के पास गौंसगढ़ गांव स्थित एक रंगाई फैक्ट्री में बुधवार देर रात बॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। मेहरबन थाने के थाना प्रभारी एसआई जगदीप सिंह के मुताबिक, लुधियाना के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (सीएमसीएच) में इलाज के दौरान दीपक नाम के एक कर्मचारी की मौत हो गई। उनका परिवार उत्तर प्रदेश से रास्ते में है। हम उनका बयान दर्ज करेंगे। एक अन्य कार्यकर्ता, पवन गंभीर रूप से घायल है।
विस्फोट का प्रभाव इतना शक्तिशाली था कि बॉयलर के कुछ हिस्से बगल की दीवारों से टूटकर बाहर, बगल के खेतों में गिर गए। विस्फोट की आवाज सुनकर ग्रामीण घबरा गए और आवाज के स्रोत की जांच करने के लिए दौड़ पड़े। सिंह ने कहा कि विस्फोट के समय पांच या छह कार्यकर्ता अंदर थे। उन्होंने कहा, दो गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक की मौत हो गई।
Boiler explosion in Ludhiana stirred up wall, blast caused one worker to die