भिखीविंड: तरनतारन जिले के गांव माड़ी गौर सिंह से एक दुखद खबर सामने आई है। गत 2 अप्रैल को लापता हुए नौ वर्षीय गुरप्यार सिंह पुत्र गुरमुख सिंह का शव शुक्रवार को रहस्यमय परिस्थितियों में गांव की नहर से बरामद किया गया। इस घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में मातम पसर गया है। गुरप्यार अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था।
मृतक बच्चे के पिता गुरमुख सिंह ने बताया कि 2 अप्रैल को उनका बेटा गुरप्यार घर के गेट के पास खड़ा था, जिसके कुछ देर बाद वह लापता हो गया। परिवार ने आशंका जताई थी कि गांव की ही एक महिला ने कुछ मोटरसाइकिल सवारों के साथ मिलकर उनके बेटे का अपहरण किया है।
शुक्रवार (4 अप्रैल) को जब गुरप्यार का शव नहर से मिला तो परिवार का शक हत्या की ओर गहरा गया। मृतक की मां सरबजीत कौर ने रोते हुए कहा कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाने की गुहार लगाई है।
सूचना मिलने पर भिखीविंड सब-डिवीजन के डीएसपी प्रीत इंदर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिजनों ने 2 अप्रैल को बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत भिखीविंड थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली थी, लेकिन उसमें अपहरण जैसी कोई बात सामने नहीं आई थी।
डीएसपी ने आगे बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पट्टी भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और मामले की गहन जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस फिलहाल विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
View this post on Instagram
Body of the only brother of 3 sisters missing for three days recovered