जालंधर: जालंधर के गोराया इलाके में नहर के किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव कमालपुर गांव के पास नहर के साइड से बरामद हुआ है। पुलिस मामले को हत्या से जोड़कर देख रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए फिल्लौर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतक की पहचान सुखप्रीत सिंह उर्फ सुक्खी (पुत्र जागीर सिंह), निवासी गांव जज्जां खुर्द के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुखप्रीत अपने ननिहाल गांव फलपोता आया हुआ था और गुरुवार से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था।
आज, एक किसान ने खेत में काम करते समय शव को देखा और पुलिस को सूचित किया। थाना गोराया के धुलेटा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के पास से एक मोबाइल फोन और उसकी एक कॉपी भी बरामद की है।
पुलिस फिलहाल मौत के कारणों की जांच कर रही है। हालांकि, शव पर कुछ नील के निशान पाए गए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है या कोई दुर्घटना। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की सही वजह का पता चल सके।
View this post on Instagram
Body of missing youth found in Jalandhar, bruises on body; murder suspected