You are currently viewing इन कपड़ो में बॉबी देओल को देख फैंस हैरान, रोक-रोक कर खिंचवाई Pictures

इन कपड़ो में बॉबी देओल को देख फैंस हैरान, रोक-रोक कर खिंचवाई Pictures

नई दिल्लीः इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आप देख सकते है बॉबी ने एक ही ओरेंज कलर का ड्रैस पहना हुआ है। बॉबी को इन कपड़ों में देख उनके फैंस हैरान रह गए। कई लोगों ने तो उन्हें रोक-रोक उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई। लेकिन बॉबी ने ऐसी ड्रेस क्यों पहनी इसके पीछे खास कारण है, चलिए जानते है…

 बॉबी एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई के एक निजी स्कूल में पहुंचे हुए थे. ये दृष्टिबाधित और मूक-बधिर बच्चों के लिए चलाया जाने वाला स्कूल है और बॉबी इसी स्कूल के बच्चों द्वारा बनाई जा रही फिल्म के अंदर वो दिखने वाले हैं.
बॉबी मुंबई के एक निजी स्कूल में शार्ट फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे है जिसका निर्माण निर्देशक मोज़ेज़ सिंह कर रहे हैं। जिस स्कूल में बॉबी ने शूट किया वह दृष्टिबाधित और मूक-बधिर बच्चों के लिए चलाया जाने वाला स्कूल है और बॉबी इसी स्कूल के बच्चों द्वारा बनाई जा रही फिल्म के अंदर वो दिखने वाले हैं।

 इस शॉर्ट फिल्म का निर्माण निर्देशक मोज़ेज़ सिंह कर रहे हैं और 'Every Single Breath' के नाम से बन रही इस फिल्म में बॉबी के साथ साथ स्कूल के बच्चों का भी एक किरदार होगा. बॉबी को बच्चों से बहुत प्यार है और इसलिए इस शॉर्ट फिल्म को करने के लिए वो खुशी खुशी तैयार भी हुए.

इस शार्ट फिल्म का नाम ‘Every Single Breath’ है। इस फिल्म में बॉबी स्कूल के बच्चों का एक किरदार होगा। बॉबी को बच्चों से बहुत प्यार है और इसलिए इस शॉर्ट फिल्म को करने के लिए वो खुशी खुशी तैयार हो गए। लेकिन फिल्म से ज्यादा बॉबी अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में है। सिर से लेकर पैर तक एक ही रंग के कपड़ो में नज़र आए बॉबी को लोगों ने ‘सॉफ्टी’ भी कहा और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। इस दौरान बॉबी काफी खुश नजर आए।

 लेकिन इस फिल्म से ज्यादा चर्चा में रही बॉबी देओल की ड्रेस. सिर से लेकर पैर तक एक ही रंग के कपड़ो में नज़र आए बॉबी को लोगों ने 'सॉफ्टी' भी कहा और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. बॉबी ने भी खुशी खुशी कैमरा के लिए पोज़ दिए और भले ही आप इस ड्रेस को पहनने में कतरा जाएं. बॉबी इस लुक को अच्छे से कैरी कर पा रहे थे.