You are currently viewing जालंधर: मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में पोल से जा टकराई BMW, एयरबैग खुले; बाइक चलाक फरार

जालंधर: मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में पोल से जा टकराई BMW, एयरबैग खुले; बाइक चलाक फरार

जालंधर: जालंधर में बीती रात एक BMW कार बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ। इस हादसे के बाद रास्ता ब्लॉक हो गया और मौके पर भारी जाम लग गया। टक्कर के कारण बिजली की तारें और केबल सब कुछ टूट गया। गाड़ी के अगले और पिछले एयरबैग भी खुल गए।

गाड़ी चला रहे अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रणजीत सिंह ने बताया कि वह अपने गांव काला संघिया जा रहा था। जैसे ही मॉडल हाउस में घास मंडी के पास पहुंचे तो उसी दौरान एक बाइक सवार उनके आगे आ गया, जिसको बचाते-बचाते उनकी गाड़ी सड़क पर लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। उन्होंने कहा कि गाड़ी की स्पीड ज्यादा नहीं थी। मोटर साइकिल चालक वहां से फरार हो गया। हादसे में खिलाड़ी रणजीत सिंह बिल्कुल सुरक्षित हैं, उन्होंने कोई चोट नहीं आई हैं।

BMW collided with the pole in order to save the motorcycle