जालंधर: महानगर जालंधर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला प्रताप बाग इलाके से सामने आया है, जहां बिजली घर के बाहर सरेराह एक युवक पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, प्रताप बाग बिजली घर के सामने कुछ युवकों ने एक अन्य युवक को घेर लिया। चारों हमलावरों ने मिलकर युवक पर तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
आसपास मौजूद लोगों ने लहूलुहान हालत में पड़े युवक को तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि युवक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
देखें VIDEO-
घायल युवक की पहचान मुसत्फा पम्मा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से लुधियाना का रहने वाला बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुस्तफा का हमलावरों से पुराना विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी सिलसिले में मुस्तफा आज जालंधर में शिकायत दर्ज करवाने आया था, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर यह जानलेवा हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे चार युवक मिलकर एक युवक को बेरहमी से तेजधार हथियारों का निशाना बना रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
View this post on Instagram
Bloody incident in Jalandhar a young man was cut with a sharp weapon