You are currently viewing लुधियाना जेल में एक बार फिर खूनी भिड़ंत, हवालातियों ने किया एक दूसरे पर हमला; एक का नाक कटा

लुधियाना जेल में एक बार फिर खूनी भिड़ंत, हवालातियों ने किया एक दूसरे पर हमला; एक का नाक कटा

लुधियाना: लुधियाना सेंट्रल जेल में मंगलवार देर रात दो हवालाती किसी बात को लेकर झगड़ पड़े। झगड़ा भी ऐसा हुआ कि लड़ाई ने खूनी रूप ले लिया। देखते ही देखते एक हवालाती ने दूसरे हवालाती पर तेजधार वस्तु से हमला कर दिया। हमले में एक हवालाती का नाक कट गया। नाक पर गंभीर चोट आने के बाद तुरंत उस हवालाती को जेल से एम्बुलेंस में सिविल अस्पताल लाया गया।

अस्पताल में घायल का उपचार हुआ और इसके बाद उसे जेल वापस भेज दिया गया। झगड़ा करने वाले हवालातियों की पहचान सूरज और करन के रूप में हुई है। दोनों के बैरक नजदीक हैं। बता दें लुधियाना जेल अब सुरक्षित जेलों में से नहीं रही है। पिछले दिनों मूसेवाला मर्डर केस में बंद आरोपी सतबीर के साथ भी जेल में मारपीट हुई थी। इसके बाद मूसेवाला केस के आरोपियों को गोइंदवाल जेल में शिफ्ट किया गया।

Bloody clash once again in Ludhiana jail, lockouts attack each other; cut off one’s nose