You are currently viewing रक्तदान है महादान, इसके माध्यम बचा सकते हैं किसी का जीवन: मोहिंदर भगत

रक्तदान है महादान, इसके माध्यम बचा सकते हैं किसी का जीवन: मोहिंदर भगत

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के जन्मदिन पर पूरे पंजाब में लगाए गए खून दान कैंपों के अंतर्गत विसरा विहार नाम देव चौक में लगाए गए।

खून दान कैंप में शिरकत करते आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं पूर्व मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन महेंद्र भगत ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवान सिंह मां के जन्म दिवस पर पूरे पंजाब में खून दान कैंप लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि खून दान करके हम किसी बीमार व्यक्ति की जिंदगी बचा सकते हैं, और युवाओं का अपने मुख्यमंत्री के प्रति प्रेम समर्पण अतुलनीय है। हजारों की संख्या में आज पूरे पंजाब में युवाओं में खून दान किया।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर खून दान कैंप लगाकर समाज में यह संदेश दिया गया कि खूनदान इंसानियत की सेवा के लिए परमो धर्म है, इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इस अवसर पर जालंधर के लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू ने खून दान कर अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर पार्टी की सीनियर लीडर सासंद सुशील रिंकू, दीपक बाली, ब्लॉक प्रधान अजय बबल, कुलदीप भगत और बड़ी गिनती मैं वॉलिंटियर मौजूद रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Blood donation is a great donation, through it you can save someone’s life: Mohinder Bhagat.