You are currently viewing AAP और BJP उम्मीदवारों को लेकर BKU एकता उगराहां ने कर दिया बड़ा ऐलान

AAP और BJP उम्मीदवारों को लेकर BKU एकता उगराहां ने कर दिया बड़ा ऐलान

बरनाला: भारतीय किसान यूनियन (BKU) एकता उगराहां ने पंजाब विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है। किसानों का कहना है कि वे 14 से 19 नवंबर तक गिद्दड़बाहा और बरनाला के गांवों में जाकर इन दोनों दलों के उम्मीदवारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां और महासचिव सुखदेव सिंह ने रविवार को दी।

किसान नेताओं ने बताया कि आज (रविवार) को जिला उपायुक्त (DC) बरनाला का घेराव करने की योजना बनाई गई है। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया कि टोल पहले की तरह मुफ्त रहेंगे।

किसान नेताओं ने धान की लिफ्टिंग और डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट) की कमी को लेकर अपनी चिंताएं जताईं। उन्होंने कहा कि किसान पूरी तरह से पक चुकी फसल को मंडियों में ला रहे हैं, लेकिन उच्च आर्द्रता और ओस की समस्या अब भी बनी हुई है। इसके लिए उन्होंने पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि बिजली आपूर्ति में देरी के कारण किसानों को समय पर बुआई करने में परेशानी आई, जिससे फसल की कटाई में देरी हुई।

BKU नेताओं ने यह भी कहा कि अब किसान पूरे पंजाब में मंडियों के आसपास पहरा देंगे और खरीदारी या भुगतान में देरी होने पर जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव करेंगे। इसके साथ ही, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशों के बावजूद सरकार द्वारा किसानों को पराली जलाने से बचने के लिए जरूरी मशीनें उपलब्ध नहीं कराई गई हैं, जिसके कारण किसान मजबूरन पराली जलाने के लिए बाध्य हो रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

BKU Ekta Ugrahan made a big announcement regarding AAP and BJP candidates