You are currently viewing सच साबित हुआ Punjab Live News (PLN) का दावा: BJP के राजीव ढींगरा ने ढहा दिया पूर्व मेयर जगदीश राज राजा का किला, कांग्रेस से गद्दारी करने वाले दलबदलू पति पत्नी को लोगों ने नकारा, पत्नी अनीता राजा भी हारी चुनाव

सच साबित हुआ Punjab Live News (PLN) का दावा: BJP के राजीव ढींगरा ने ढहा दिया पूर्व मेयर जगदीश राज राजा का किला, कांग्रेस से गद्दारी करने वाले दलबदलू पति पत्नी को लोगों ने नकारा, पत्नी अनीता राजा भी हारी चुनाव

जालंधर (Aman Bagga): Ward नंबर 64 से पूर्व मेयर जगदीश राज राजा और वार्ड 65 से अनीता राजा निगम चुनाव हार गए हैं वार्ड 64 से बीजेपी के राजीव ढींगरा ने चुनाव जीत कर इतिहास रच दिया हैं। वहीं वार्ड 64 और 65 से चुनाव हारने से पूर्व मेयर के साथ साथ आप सरकार को भी बड़ा झटका लगा हैं। वहीं इस जीत से जालंधर की राजनीति में राजीव ढींगरा का कद आने वाले समय में बेहद बढ़ सकता हैं।

वहीं आप को बता दे कि PunjabLiveNews (PLN) की NEWS द्वारा किए गए दावे को वार्ड नंबर 64 की जनता ने सच साबित कर दिया हैं, दरअसल हमने दावा किया था कि कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले आप उम्मीदवार व जालंधर के पूर्व मेयर जगदीश राज राजा और अनीता राजा से दलबदल से उन के इलाके की जनता उन से बेहद नाराज चल रही हैं और लोगों के मन में राजा और उन की पत्नी के प्रति मन में मान सम्मान की कमी देखने को मिल रही हैं लोग उन्हें गद्दार नेता मान रहे हैं। आखिर हमने जो दावा किया था वो सच साबित हो गया हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

 

BJP’s Rajiv Dhingra demolished the fort of former mayor Jagdish Raj Raja