You are currently viewing भाजपा 26 मई को पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर चलाएगी महासंपर्क अभियान: राकेश राठौर

भाजपा 26 मई को पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर चलाएगी महासंपर्क अभियान: राकेश राठौर

जालंधर: प्रदेश लोक सभा ऑफिस इंचार्ज एवं भाजपा पंजाब प्रदेश के महामंत्री राकेश राठौर ने आज पूरे प्रदेश के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से निवेदन करते हुए कहा कि भाजपा पूरे पंजाब प्रदेश में सभी बूथों पर 26 मई दिन रविवार को महा संपर्क अभियान चलाएगी। जिस पर सभी बूथों की टोलियां अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर अपने-अपने क्षेत्र के लोकसभा उम्मीदवार का प्रचार एवं प्रसार करेंगे और यह महासंपर्क अभियान जिला स्तर मंडल स्तर शक्ति केंद्र स्तर और बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। जिसमें भाजपा के सभी प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी मंडलों के पदाधिकारी वार्ड स्तर के पदाधिकारी शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे राकेश राठौर ने कहा कि भाजपा के सभी जिला अध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे की सभी जिलों में यह अभियान बूथों पर अच्छी तरह से चलाया जाए और बूथ का कोई भी घर इस महा संपर्क अभियान में छूटे नहीं।

BJP will run a Mahasampark Abhiyan at booth level across the state on May 26 Rakesh Rathore