You are currently viewing बीजेपी से बर्खास्त नेत्री सीमा पात्रा अरेस्ट, दिव्यांग नौकरानी को टॉर्चर करने का आरोप

बीजेपी से बर्खास्त नेत्री सीमा पात्रा अरेस्ट, दिव्यांग नौकरानी को टॉर्चर करने का आरोप

रांची: झारखंड के रिटायर्ड आईएएस बीबी पात्रा की पत्नी और भाजपा से निष्कासित नेत्री सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीमा पात्रा पर उनकी घरेलू सहायिका के साथ 8 सालों तक टॉर्चर करने का आरोप लगा है। आरोप है कि पिछले 8 सालों से सीमा के घर दिव्यांग लड़की काम कर रही थी। सीमा उसके साथ मारपीट करती थी और उसे बंधक बनाकर रखा था।

घरेलू सहायिका से बेरहमी से मारपीट मामले में हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में अरगोड़ा थाना पुलिस ने सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले मंगलवार को मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने सीमा पात्रा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

BJP sacked leader Seema Patra arrested, accused of torturing a disabled maid