खन्ना: लुधियाना के खन्ना में शुक्रवार देर रात नई आबादी चौक के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान 45 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार के तौर पर हुई है। धर्मेंद्र कुमार रेलवे लाइन पार, ललहेड़ी रोड खन्ना के रहने वाले थे। मृतक के भाई दिलीप कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र भाजपा नेता इकबाल सिंह चन्नी की लोहा अलमारी वर्कशॉप में काम करते थे। भाजपा नेता चन्नी ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी धर्मेंद्र की छाती और मुंह के ऊपर से गुजरी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
धर्मेंद्र अपने परिवार में अकेले कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा 15 और 18 साल की दो बेटियां और 16 साल का एक बेटा है। पूरे परिवार का गुजारा धर्मेंद्र की कमाई पर ही निर्भर था। परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सिटी थाना एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद स्कॉर्पियो का चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
View this post on Instagram
BJP leader’s workshop employee crushed by Scorpio