You are currently viewing जालंधर : 45 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए BJP नेता विकास बजाज, हार्ट अटैक से हुआ निधन, परिवार व दोस्तों का रो रो कर बुरा हाल

जालंधर : 45 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए BJP नेता विकास बजाज, हार्ट अटैक से हुआ निधन, परिवार व दोस्तों का रो रो कर बुरा हाल

जालंधर: 29 जुलाई 1977 को जन्मे BJP नेता विकास बजाज 45 वर्ष की छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर सब को रुला गए।

जानकारी के मुताबिक, 45 साल के विकास बजाज को हार्ट आया, जिसके बाद उन का निधन हो गया

उनकी मौत की खबर जो भी सुन रहा है उस हर शख्स को तगड़ा झटका लग रहा है। वही परिवार व मित्रों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।

BJP leader Vikas Bajaj said goodbye to the world at the age of 45