जालंधर: भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश प्रभारी विजय रुपाणी,जालंधर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकु,वेस्ट हल्के से एमएलए शीतल अंगुराल, द्वारा बड़े स्तर पर आप,कांग्रेस समेत अकाली दल के नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाई।इस अवसर पर विशेष रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन कालिया, प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर,पूर्व सीपीएस और प्रदेश उपाध्यक्ष के ड़ी भंडारी,पूर्व सीपीसी अविनाश चंद्र, रमन पब्बी, सुभाष सूद भी उपस्थित हुए।सुशील शर्मा ने सभी नेताओं का पार्टी जॉइन करने पर स्वागत किया तथा कहा कि इन लोगों का पार्टी में आने से जालंधर में भाजपा और ज्यादा मजबूत हो गई है।इस अवसर पर विजय रुपाणी ने भाजपा ज्वाइन करने पर सभी का स्वागत किया और कहा कि इनकी आने से भाजपा को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मौजूदा पंजाब के हालात चिंता का विषय बने हुए हैं।उन्होंने कहा कि 2014 से निरंतर मोदी सरकार द्वारा देश में मूलभूत सुविधाओं तथा सामान्य वर्ग के जीवन को ऊंचा उठाने के लिए बहुत कुछ किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार का एक ही नारा दिया है कि भारत को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रांतों को भी आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि सुशील रिंकू के नेतृत्व में भाजपा जालंधर में विजय का परचम लहराएगी और मोदी सरकार के 400 सीटों के मिशन को पूरा करने में मजबूती के साथ सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा ज्वाइन करने वालो में रवि शंकर गुप्ता ज़िला कांग्रेस प्रवासी सैल वाइस चेयरमैन,हरप्रीत कौर जिला अध्यक्ष अकाली दल,हरजीत कौर वाइस प्रेसिडेंट जिलाअकाली दल,मंटू सिंह जनरल सेक्रेटरी जिला कांग्रेस कमेटी, पिंचू गिल युथ प्रेजिडेंट आप,ललित बाबू वाइस प्रेसिडेंट प्रदेश अकाली दल,सूरज कुमार यूथ प्रेसिडेंट जिला अकाली दल,राजेश भगत,शिंदा जनरल सेक्रेटरी कॉन्ग्रेस कमेटी,गगन शर्मा आप पार्टी वार्ड 70 इंचार्ज, पवन बाबा वार्ड 70 आप पार्टी वाइस प्रेसिडेंट, तिलक राज गोगना सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जिला कांग्रेस,नरेंद्र भोला कॉन्ग्रेस नेता,प्रदीप भोला,राधा कृष्ण,हरविंदर सिंह सोनू यूथ अकाली नेता,रविंद्र सिंह यूथ अकाली लीडर,अनिल सारंगल, दीपक कुमार ,दीपक सिंह, रिपु दमन सिंह,दीपक लूथरा, आशु मल्होत्रा, सुमित किंडर, मोहित मोना,रोहित मिनिया,सुमित शर्मा, दीपक लूथरा,अकाश मिनीया,विशाल दत्त, नरिंद्र भोला, प्रदीप भोला,बाबा राजकिशोर,गगन शर्मा,पवन बाबा, राजेश भगत अकाली एसी मोर्चा जिला सचिव,हरप्रीत कौर अकाली दल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,हरजीत कौर अकाली दल जिला जनरल सेक्रेटरी,आदि उपस्थित थे।