You are currently viewing BJP expelled former leader: भाजपा ने इस पूर्व नेता के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, पार्टी से निकाला बाहर, जानें वजह
BJP expelled former leader

BJP expelled former leader: भाजपा ने इस पूर्व नेता के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, पार्टी से निकाला बाहर, जानें वजह

BJP expelled former leader: पंजाब में भाजपा ने बड़ी कार्यवाई करते हुए पूर्व विधायका को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। बीते दिन नशा तस्करी के आरोप में देहात की विधायक सत्कार कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था । भाजपा ने लेटर जारी कर उन्हें पार्टी से बाहर करने की जानकारी दी है।

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्यवाई, भाजपा की पूर्व विधायक हुई गिरफ़्तार, मौके पर बरामद हुआ 28 ग्राम चिट्टा

आपको बता दें की विधायक का कहना है की उनको बेवजह तस्करी केस में फसाया जा रहा हैं। उनकी कोई गलती नहीं हैं । वह राजनीति का शिकार हो रहीं हैं। आपको बता दें की पूर्व विधायक फ़िरोज़पुर की रहने वाली हैं जब उनके घर पुलिस ने छापा मारा तो मौके पर ही 128 ग्राम हेरोइन और सोना बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने विधायक सत्कार कौर को गिरफ्तार कर लिया था।

BJP expelled former leader
BJP expelled former leader

 

पुलिस ने आज सत्कार कौर का मेडिकल करवाया गया और उनसे पूछताछ की गई। जिसमे उन्होंने ने कहा कि सोना उनका पुराना है और जो पुलिस को पैसे मिले है वो उन्होंने कार बेचीं थी उसके पैसे हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाई की जा रहीं है।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)