लखनऊः सोशल मीडिया पर इन दिनोें बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार और यूपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य के बयान खूब वायरल हो रहे है। एक चुनावी जनसभा में संघमित्रा ने कहा कि अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है तो उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी मैं बन जाऊंगी। इस वीडियो को लेकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य बदायूं लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली संभल जिले की गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के बबराला में जनसमूह को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, अपना आशीर्वाद मुझे दें। अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है तो उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी संघमित्रा बन जाएगी। अगर यहां पर कोई आपके सम्मान, स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो संघमित्रा उनसे भी बड़ी गुंडी बन जाएगी।
सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि, जब वे मैनपुरी से चुनाव लड़ीं तो मुलायम सिंह यादव को आजमगढ़ से चुनाव लड़ना पड़ा। अब वह बदायूं सीट से चुनाव लड़ रही हैं। यदि चाचा को उन्होंने आजमगढ़ से लड़ने पर मजबूर कर दिया तो उनके भतीजे की क्या क्षमता है। नीचे देखें उनका वीडियो..
(वीडियो साभारः Catch Hindi)