जालंधर( अमन बग्गा) भाजपा मंडल न 8 के अध्य्क्ष अमित लुधरा ने मंडल के साथियों सहित प्रदेश प्रवक्ता मोहिंदर भगत और भाजपा जिला जालंधर के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह आयोजिय किया ।
इस मौके पर मंडल 8 अध्य्क्ष अमित लुधरा ने मोहिंदर भगत व सुशील शर्मा को सम्मानित किया और 2022 के चुुनावोंं मे अपने मंडल से भारी गिनती से वोट डलवाकर विजय दिलाने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर मोहिंदर भगत ने पिछले दिनों मंडल मे किए राशन वितरण और लंगर की सेवा के लिए मंडल न 8 के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया ।
वहीं सुशील शर्मा जी ने संगठन को मजबूत करने और प्रधानमंत्री मोदी के किये कार्यो को घर घर पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष वनीत धीर , इंदर कृष्ण चुघ , अशोक चड्डा , भगत मनोहर लाल , राज कुमार भगत , नीटा बहल , रमेश महाजन , सतीश जोशी , विपन नय्यर , गुरजीत घुमान , राकेश भोला , कारण शर्मा , मुकेश सहदेव , राजू मदान ,पंकज मल्होत्रा ,किशन लाल चुघ , राजेश चौहान , सात पाल पप्पू , राजेश अरोरा ,आलोक नागपाल , संजय , गौरव नंदा , अरुण अरोरा , राजन अरोरा , सचिन अरोरा सहित मंडल न 8 के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।