You are currently viewing OECC immigration का मालिक Biri Chawla गिरफ्तार, विदेश भेजने के नाम पर लोगों से की लाखों की ठगी

OECC immigration का मालिक Biri Chawla गिरफ्तार, विदेश भेजने के नाम पर लोगों से की लाखों की ठगी

जालंधर/लुधियाना ( Aman Bagga ) पंजाब पुलिस का ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ एक्शन जारी हैं। अब पुलिस ने ठग Travel Agent बीरी चावला को गिरफ्तार किया हैं। लुधियाना पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए OECC Immigration कंपनी के मालिक बीरी चावला को सलाखों के पीछे धकेला हैं। बीरी चावला पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने के गंभीर आरोप हैं। थाना नंबर 5 के SHO बलवंत सिंह ने बताया कि Biri Chawla को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वहीं पुलिस को BIRI Chawla से पूछ्ताछ करने के लिए अदालत से रिमांड मिल गई हैं।

बता दें कि बीरी चावला का विवादों से पुराना नाता है। 2019 में मोगा और जालंधर में OECC के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर एफआईआर दर्ज हुई थी। मामला संज्ञान में लेते हुए उस समय के लुधियाना डीसी ने OECC का लाइसैंस रद्द कर दिया था, लेकिन उंची पहुंच रखने वाले बीरी चावला ने 15 दिन के अंदर क्लीन चिट ले ली थी। वहीं हरियाणा में भी Biri Chawla के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

Biri Chawla owner of OECC immigration arrested jalandhar ludhiana Police travel agent fraud