You are currently viewing बाल बाल बचे 179 यात्री, रायपुर से दिल्ली जाने वाले विमान से टकराया पक्षी, केंद्रीय मंत्री भी थीं सवार

बाल बाल बचे 179 यात्री, रायपुर से दिल्ली जाने वाले विमान से टकराया पक्षी, केंद्रीय मंत्री भी थीं सवार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक एआइसी 469 ने जैसे ही दिल्ली के लिए उड़ान भरी तो एक पक्षी उससे टकरा गया। पक्षी के टकराने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसे चल गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। इस फ्लाइट में केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी सवार थीं। वह केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने दिल्ली जा रही थीं।

वहींं, रायपुर हवाई अड्डे के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने बताया कि सुबह 10.05 बजे एयर इंडिया का विमान रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो रहा था। तभी एक पंछी टकरा गया, जिसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई। हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने रनवे के निरीक्षण के दौरान एक पक्षी के शव के टुकड़े पाए गए। एयर इंडिया के इंजीनियरिंग कर्मी विमान का निरीक्षण कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, कभी-कभी, बर्ड हिट किसी विमान को बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं।

Bird collided with a plane going from Raipur to Delhi, Union Minister was also on the flight