You are currently viewing जालंधर के गोपाल नगर में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, CCTV में पूरा वाक्य कैद; चोर ने इस तरह दिया चोरी को अंजाम; देखें VIDEO

जालंधर के गोपाल नगर में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, CCTV में पूरा वाक्य कैद; चोर ने इस तरह दिया चोरी को अंजाम; देखें VIDEO

जालंधर: शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वह अब वह दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम देने से नहीं कतराते। ताजा मामला गोपाल नगर से सामने आया है जहां शनिवार शाम को घर के बाहर खड़ी बाइक चोर चुरा ले गया। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

वीडियो में लाल रंग के जैकेट पहने हुए शख्स बाइक चुराता कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर पहले बाइक पर आकर बैठता है, फिर वह नकली चाबी लगाकर बाइक को खोलने का प्रयास करता है। कुछ कोशिश के बाद बाइक का लॉक खुल जाता है जिसके बाद वह बाइक लेकर फरार हो जाता है।

देखें VIDEO-

इस संबंध में बाइक के मालिक गोपाल नगर निवासी करनदीप सिंह ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजे घर के बाहर खड़ी काले रंग की स्पलेंडर बाइक (PB08-EJ-9829) चोरी हो गई है। करनदीप ने बताया कि थाना नं. 2 में संबंधित शिकायत दे दी है।

Bike stolen outside the house in Gopal Nagar Jalandhar full sentence captured in CCTV