जालंधर-शहर के फुल्लां वाला बाजार में एक व्यक्ति से आज दोपहर दिन दिहाडे 1.15 लाख रुपए लूट लिए गये। लूट का शिकार हुआ व्यक्ति शहर की एक ज्वेलर्स शॉप पर काम करता है। थाना 4 की पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि लुटेरे युवक से 1 लाख 15 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। युवक की पहचान सौरभ पुत्र महिंदर निवासी तेल वाली गली के रूप में हुई है। पीडि़त ने बताया कि वह रुपए लेकर हनुमान चौक के पास है जा रहा था कि रास्ते में खड़े मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसे रोका और उससे पैसे छीन कर फरार हो गए।
bike riders looted