You are currently viewing पंजाब में असंतुलित होकर पेड़ से टकराई बाइक, 2 की मौत; एक गंभीर; मेले से वापस लौटते समय हुआ हादसा

पंजाब में असंतुलित होकर पेड़ से टकराई बाइक, 2 की मौत; एक गंभीर; मेले से वापस लौटते समय हुआ हादसा

लुधियाना: लुधियाना जिले के कस्बा जगराओं में बाबा रोडे शाह के मेले से लौटते समय तीन युवकों की बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई। बाइक की तेज रफ्तार के कारण असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों में से एक की पहचान शमशेर निवासी गांव कालसा के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घायल युवक की पहचान प्रदीप के रूप में की गई है। प्रदीप को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सिर की हड्डी में गंभीर चोट के चलते उसे चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है।

हादसा शुक्रवार की रात बसिया गांव के पास गांव झोरड़ा के समीप हुआ। बाइक के संतुलन बिगड़ने के कारण यह पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद दोनों मृतकों के शवों को थाना हठुर की पुलिस ने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

घायल प्रदीप की मां ने बताया कि उसका बेटा जगराओं के मेले से लौटते समय इस हादसे का शिकार हो गया। प्रदीप मजदूरी का काम करता है और उसके सिर में गहरी चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

bike-lost-balance-and-collided-with-a-tree-in-punjab-2-died-one-seriously-injured-accident-happened-while-returning-from-the-fair