नई दिल्ली: WWE रेसलर जॉन सीना एक बार फिर इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी मजेदार पोस्ट्स के चलते लोगों के बीच चर्चा में आ गए है। अब जॉन सीना ने इंडियन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ को लेकर एक तस्वीर शेयर की है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है।
जॉन सीना अक्सर कोई भी तस्वीर शेयर करते रहते हैं, इस बार उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ के एक कंटेस्टेंट की तस्वीर शेयर की है जिसे लेकर फैंस में काफी जोश है। जॉन सीना ने शो के कंटेस्टेंट आसिम रियाज की तस्वीर शेयर करके सबको हैरत में डाल दिया है। शेयर की ये तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
अपने इस अकाउंट के बायो में उन्होंने लिखा है, ‘मेरे इंस्टाग्राम पर आपका स्वागत है। ये तस्वीरें बिना किसी जानकारी के यहां पोस्ट किया जाएगा, आप इसका मतलब खुद तय करें। इंजॉय।’ यानी जॉन सीन अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें तो शेयर करते हैं लेकिन उसके बारे में कुछ नहीं लिखते हैं।