You are currently viewing बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर का बड़ा सच आया सामने, रोडवेज को 217.90 करोड़ के नुकसान की संभावना

बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर का बड़ा सच आया सामने, रोडवेज को 217.90 करोड़ के नुकसान की संभावना

चंडीगढ़: पंजाब में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद, यह आशंका जताई जा रही है कि इससे पंजाब रोडवेज को 217.90 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। यह बात राज्य परिवहन निदेशक कार्यालय ने पंजाब सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग को लिखे पत्र में कही।

पत्र के अनुसार, वर्ष 2019-20 के दौरान पनबस का मार्ग राजस्व 487.10 करोड़ रुपये था, जबकि पंजाब रोडवेज का 57.65 करोड़ रुपये था। इन दोनों से कुल आय 544.75 करोड़ हुई है। यदि केवल 40 प्रतिशत महिला यात्रियों को आधार के रूप में लिया जाता है, तो लगभग 217.90 करोड़ रुपए की रूट आय केवल महिला यात्रियों द्वारा प्राप्त की गई है।

पत्र में संभावना जताई गई है कि यदि महिला यात्रियों को मुफ्त सुविधा प्रदान की जाती है, तो पंजाब रोडवेज को अनुमानित रूप से 217.90 करोड़ रुपये का वार्षिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए, कार्यालय ने मांग की है कि भविष्य में प्रतिपूर्ति के लिए बजट को बढ़ाना आवश्यक है।

 

Big truth of free travel for women in buses revealed roadways are likely to suffer a loss of 217.90 crores