जालंधर: जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लखवीर लंडा हरिके गैंग के तीन सदस्यों को काबू कर उनके कब्जे से पुलिस ने 7 पिस्टल सहित मैगजीन, 30 जिंदा राउंड, 1 रिवॉल्वर 32 बोर और 5 जिंदा राउंड, 2 जिंदा राउंड व पिस्टल 315 बोर सहित एक आई-20 कार बरामद की है। एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लाडी, गगनदीप सिंह उर्फ गगन और सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा के रूप में हुई है।
स्वर्णदीप सिंह ने आगे बताया कि ये लोग गुरमेल सिंह के पुत्र बलाचौरिया निवासी बोल्ड़ा, होशियारपुर जो की इस समय अमृतसर जेल बंद में है, के कहने पर विरोधी गैंग के सदस्यों को मरने की फ़िराक में थे। उन्हें हथियार मुहैया करवाने के लिए रवि बलाचौरिया पटियाला जेल में बंद गैंगस्टर राजवीर कौंसल से बातचीत करता था और यह सब गैंगस्टर लखवीर लंडा निवासी हरिके के इशारे पर किया जाता था। ये सभी हथियार यूपी के मेरठ से लाए गए हैं और इन हथियारों का इस्तेमाल विपक्षी गिरोह के सदस्यों की हत्या, रंगदारी और अन्य बड़ी वारदातों में किया जाना था।
Big success of Jalandhar police, 3 henchmen of Lakhveer Landa gang caught trying to kill rival gang members; Car and huge amount of weapons recovered