जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए कनाडा में छिपे कुख्यात आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के 5 और साथियों को हथियारों सहित काबू किया है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने एक्स पर इस संबंधी पोस्ट डालकर जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि अब तक इस गिरोह के 13 लाेग काबू किए जा चुके हैं। आरोपी कई जिलों में हत्या, जबरन वसूली और कई जघन्य अपराधों में शामिल है। पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है। जालंधर पुलिस ने इन पर केस दर्ज किया है।
Big success: Jalandhar police arrested 5 associates of terrorist Landa, 13 people of the gang have been arrested so far