लुधियाना: पंजाब पुलिस ने शिवसेना नेताओं के घरों पर पेट्रोल बम से हमला करने के मामले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये हमले विदेश में बैठे BKI कार्यकर्ताओं हरजीत सिंह उर्फ लाडी और साबी के इशारे पर किए गए थे।
गिरफ्तार आतंकियों की पहचान जसविंदर, रविंदर, मनीष और अनिल के रूप में हुई है। इनके पास से एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपियों का हरजीत सिंह और साबी से संपर्क था।
यह गिरोह 16 अक्टूबर को शिवसेना नेता योगेश बख्शी और 2 नवंबर को हरकीरत सिंह खुराना के घर पर पेट्रोल बम से हमला कर चुका है। दोनों घटनाएं लुधियाना के मॉडल टाउन एक्सटेंशन इलाके की हैं। बब्बर खालसा ने सोशल मीडिया पर इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हरजीत सिंह उर्फ लाडी पंजाब के नंगल में VHP नेता विकास प्रभाकर की हत्या में भी वांछित है और उस पर NIA ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी हरजीत सिंह और साबी के संपर्क में कैसे आए।
Big success in the case of throwing petrol bombs at the houses of Shiv Sena leaders, Punjab Police arrested 4 terrorists associated with Babbar Khalsa