लुधियाना: लुधियाना में स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो युवाओं को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। इन नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 208 करोड़ रुपए है। एसटीएफ लुधियान रेंज के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस सिंह की अगुवाई में पुलिस द्वारा काबू किए गए आरोपियों की पहचान गांव सनेत निवासी हरप्रीत सिंह बॉबी व मॉडल टाउन निवासी अर्जुन के रूप में हुई है। STF ने बताया कि बॉबी और अर्जुन से पूछताछ जारी है। वहीं इनके तीसरे साथी विशाल उर्फ विनय को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही तीसरे आरोपी विशाल उर्फ विनय को गिरफ्तार कर लेगी।
Big success for STF in Ludhiana, two smugglers arrested including narcotics worth 208 crores; Search continues for third