You are currently viewing लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट मामले में STF को बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान से बम मंगवाने वाला गिरफ्तार

लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट मामले में STF को बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान से बम मंगवाने वाला गिरफ्तार

अमृतसर: पंजाब पुलिस और एसटीएफ राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के तहत टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है और नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

स्पेशल टास्क फोर्स अमृतसर की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें 2 मामलों में बड़े खुलासे किए गए। लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट मामले में एसटीएफ अमृतसर को बड़ी कामयाबी मिली है। लुधियाना ब्लास्ट में पाकिस्तान से बम मंगवाने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ ने पाकिस्तान से हेरोइन और हथियार आयात करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसी तस्कर ने लुधियाना ब्लास्ट के लिए पाकिस्तान से बम मंगवाए थे। इसके अलावा उसके पास से 6 लाख से ज्यादा नशीली गोलियां भी बरामद की गई हैं।

एसटीएफ अमृतसर के एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास 129 नं. प्राथमिकी के मुताबिक अमृतसर और आसपास के इलाकों में नशीली गोलियों की बिक्री की खबर आई थी। इसके तहत एक ऑपरेशन किया गया जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति के पास से 15,000 गोलियां बरामद कीं। कई अन्य लोगों को पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया गया। अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारी ने बताया कि पूरा नेटवर्क सहारनपुर से चल रहा था। सहारनपुर का एक व्यक्ति देहरादून की एक दवा कंपनी से ड्रग्स मंगवाकर दिल्ली के प्रशांत सोनी को सप्लाई करता था और प्रशांत सोनी पंजाब और खासकर अमृतसर में इन दवाओं की सप्लाई करता था। सहारनपुर वाला और प्रशांत सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Big success for STF in Ludhiana court bomb blast case, arrested for ordering bombs from Pakistan