नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के आरोपी फरार आतंकी हरप्रीत सिंह को नई दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। हरप्रीत पंजाब के अमृतसर जिले का रहने वाला है। हरप्रीत जैसे ही मलेशिया के कुआलालम्पुर से नई दिल्ली पहुंचा, NIA ने उसे धर दबोचा। NIA पहले से ही उस पर नजर गड़ाए थी। सूचना मिलते ही एनआई की टीम एयरपोर्ट पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
हरप्रीत, पाकिस्तान स्थित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) के स्वयंभू प्रमुख, लखबीर सिंह रोड का सहयोगी है और पिछले साल दिसंबर 2021 में लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग में ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक है। इस भीषण बम विस्फोट में एक की मौत हो गई थी, जबकि छह लोग घायल हो गए थे।
Big success for NIA Terrorist accused of Ludhiana court blast arrested