लुधियाना: एसटीएफ पुलिस ने सवा करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसटीएफ लुधियाना रेंज के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोट मंगल सिंह निवासी अजय पाल सिंह और मानक एन्क्लेव निवासी रजत अरोड़ा के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उसके पास से 650 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सवा तीन करोड़ रुपये है। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस को कई और खुलासे होने की संभावना है।
Big success for Ludhiana police, two youths including heroin worth Rs.3 crore arrested