You are currently viewing कोटक महिंद्रा बैंक से 9 लाख की लूट मामले में जालंधर पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो आरोपी गिरफ्तार

कोटक महिंद्रा बैंक से 9 लाख की लूट मामले में जालंधर पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो आरोपी गिरफ्तार

-3.90 लाख की नकदी समेत पिस्टल, सोना, लैपटॉप और गाड़ी भी बरामद

जालंधर: जालंधर के गांव हजारा में कोटक महिंद्रा बैंक से 9 लाख रुपए की लूट के मामले में देहात पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी भीखीविंड, तरनतारन और रमनदीप सिंह उर्फ रमण पुत्र दर्शन सिंह निवासी थाना खालड़ा, तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3.90 लाख नकदी, एक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, एक कार, सोने की रिंग, टॉपस और लैपटॉप बरामद किया है।

पुलिस अनुसार बैंक लूट में शामिल आरोपी रमनदीप सिंह उर्फ रमन नशे का आदी है तथा आरोपियों ने आसानी से पैसा कमाने के लिए बैंक लूटने की साजिश रची और लूट की वारदात को अंजाम तक पहुंचाया।

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस के उच्चाधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों को 17 जनवरी को बिधीपुर नजदीक फाटक नाकाबंदी करके पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से जो गाड़ी बरामद की वह एक तरफ से क्षतिग्रस्त थी। गाड़ी की तालाशी लेने पर 3.90 लाख की नकदी, कोटक महिन्द्र बैंक की मोहर और कैशियर के हस्ताक्षर किए कागज मिले। आरोपी दविंदर सिंह से पुलिस ने 32 बोर की माउजर कंट्री मेड सहित तीन जिंदा रोंद बरामद किए।

Big success for Jalandhar police in robbery of 9 lakhs from Kotak Mahindra Bank two accused arrested